
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा के झलोन गांव में मंगलवार को एक महिला को मगरमच्छ खेत से खींच कर नाले में ले गया। मौके पर मौजूद बेटे ने मां को बचाया है। संतोष रानी नाले में धान का रोपा धो रही थीं। इसी दौरान मगरमच्छ ने उनके पैर को पकड़ लिया। महिला की चीखें सुनकर उनका बेटा कालीचरण और उसके दोस्त मौके पर पहुंचे। कालीचरण ने पानी में कूदकर अपनी मां को मगरमच्छ के मुंह से छुड़ाया।
मगरमच्छ के दांतों के निशान पैर में पड़े
हमले में महिला के हाथ और पैर में मगरमच्छ के दांतों के निशान पड़ गए। घायल महिला को इलाज के लिए तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
संतोष रानी ने बताया कि गांव के पास पुराने पेट्रोल पंप के पीछे उनकी निजी जमीन है। वहां से गुबरा नाला निकलता है। मगरमच्छ कब और कैसे नाले में आया, यह किसी को नहीं पता।
अधिकारी बोले- मगरमच्छ को पकड़ा जाएगा
झलोन रेंजर सतीश मसीह ने घायल महिला को एक हजार रुपए की तत्काल सहायता दी है। डीएफओ ईश्वर जरांडे ने कहा कि मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।