
दमोह जिले के पथरिया रेलवे स्टेशन का सांसद राहुल सिंह ने निरीक्षण किया। यहां पर यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। बारिश में छत से पानी टपकता है। यात्रियों को बैठने की जगह तक नहीं मिल पाती।
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंगलवार को स्टेशन पहुंचे। उन्होंने पाया कि स्टेशन की व्यवस्थाएं वाकई खराब हैं।
4 महीने में सभी काम पूरे हो जाएंगे
सांसद ने बताया कि पहले के ठेकेदार ने समय पर काम पूरा नहीं किया। इसलिए उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। अब ढाई महीने में नया टेंडर जारी होगा। प्लेटफॉर्म का काम फिर से शुरू होगा। 4 महीने में सभी काम पूरे हो जाएंगे।
दयोदय एक्सप्रेस को फिर से चलाने की मांग
पथरिया रेलवे स्टेशन जिस श्रेणी में आता है। इसी श्रेणी के अनुसार इसका विकास किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने दयोदय एक्सप्रेस और कोविड काल में बंद हुई ट्रेनों को फिर से चालू करने की मांग की है। सांसद ने आश्वासन दिया है कि आगामी संसद सत्र में रेल मंत्री से इस विषय पर चर्चा करेंगे।
