
दमोह कोतवाली और देहात थाना पुलिस ने मंगलवार रात कसाई मंडी क्षेत्र में छापेमारी की। पुलिस गोकशी के फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
इस दौरान 2-3 संदिग्ध व्यक्ति मिले, जो उत्तर प्रदेश से आकर यहां रह रहे थे। पुलिस को इनकी उपस्थिति की कोई पूर्व सूचना नहीं थी।
दो दिन पहले देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ में नदी किनारे गोवंश के अवशेष मिले थे। इस घटना पर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
सीएसपी एचआर पांडे ने बताया कि कसाई मंडी में की गई छापेमारी में कोई अनैतिक कार्य या अवैध रूप से लाया गया गोवंश नहीं मिला।
संदिग्धों से पूछताछ जारी है। सीएसपी ने कहा कि गोकशी एक अपराध है। इस तरह के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।