
सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में महिला के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद दो आरक्षकों को एसपी ने पुलिस लाइन भेज दिया है। एसपी के आदेश में लिखा गया है कि यह तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से अस्थायी रूप से अग्रिम आदेश तक के लिए किया गया है।
4 जुलाई की घटना के विरोध में क्षत्रिय लोधी समाज और सर्वसमाज के लोगों ने एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड क्रमांक 12, बंडा निवासी महिला के साथ बंडा थाने में पदस्थ आरक्षक पुष्पेंद्र शर्मा और दुर्गेश सोनी ने अभद्र व्यवहार किया।
बिना वारंट महिला के घर में घुसे
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि महिला का भतीजा राज लोधी उनके साथ नहीं रहता, फिर भी आरक्षक बिना किसी वारंट या स्पष्ट कारण के महिला के घर में घुस गए। उस समय महिला स्नान कर रही थीं, जिससे उनकी निजता का उल्लंघन हुआ। साथ ही, उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी भी नहीं थी।
पूर्व विधायक ने चेताया था
पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी ने चेतावनी दी थी कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे। इस दबाव और मामले की गंभीरता को देखते हुए आरक्षक पुष्पेंद्र शर्मा और दुर्गेश सोनी को लाइन अटैच कर दिया गया है।
आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर होगी
फिलहाल दोनों आरक्षक पुलिस लाइन में पदस्थ रहेंगे। एसपी कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह अस्थायी कदम है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।