
सागर के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र से घर से लापता हुई 20 वर्षीय युवती को पुलिस ने दिल्ली से दस्तयाब कर लिया है। गुरुवार को पुलिस उसे सागर लेकर पहुंची, जहां बयान दर्ज करने के बाद एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
15 जुलाई को पीड़ित पिता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 जुलाई की रात बेटी मां से शौच जाने की कहकर घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
कॉल डिटेल से खुला राज, दिल्ली में मिली लोकेशन
जांच में जुटी पुलिस ने युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली और लोकेशन दिल्ली की मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने दिल्ली जाकर दबिश दी और युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया। युवती को गढ़ाकोटा लाकर बयान दर्ज किए गए।
बयान में युवती ने बताया कि उसकी अरमान खान (25), निवासी कुमरई से पहले से पहचान थी और दोनों मोबाइल पर बातचीत करते थे। युवक दो महीने पहले दिल्ली चला गया था और वहीं से उसने युवती को बुलाया था।
आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज, गिरफ्तार
पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर आरोपी अरमान खान के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
गांव में फैला था तनाव, पुलिस ने किया था शांत
युवती के लापता होने की खबर जब गांव में फैली और लोगों को पता चला कि वर्ग विशेष का युवक उसे लेकर गया है, तो गांव में तनाव का माहौल बन गया था। मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।
संगठन ने दी चेतावनी
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने कहा कि परिवार की शिकायत पर पुलिस सक्रिय है, लेकिन यदि आरोपी पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आंदोलन करेगा। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और पीड़िता को हरसंभव सुरक्षा दी जाएगी।