
पन्ना जिले में शुक्रवार रात से लगातार बारिश हो रही है। बीते दो घंटे में जिले में 3.3 इंच वर्षा दर्ज की गई है, जबकि अजयगढ़ में सर्वाधिक 6.7 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। अगले 24 घंटे में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
तेज बारिश के चलते हरसा बगौहा नाला उफान पर आ गया है, जिससे सब्दुआ, भापतपुर कुर्मियान, हरसा, बगौहा, नहरी और झिन्ना गांवों का संपर्क अन्य क्षेत्रों से टूट गया है। कई स्थानों पर पुल-पुलियों से पानी गुजरने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
स्कूलों में छुट्टी घोषित
कलेक्टर सुरेश कुमार ने 18 जुलाई को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह फैसला मौसम विभाग की चेतावनी और स्थानीय हालात को देखते हुए लिया गया है।
नदियों और बांधों का बढ़ा जलस्तर
बाघिन नदी में पानी बढ़ने से कई गांवों में जल भर गया है। हनुमान मंदिर लगभग 40 फीट तक पानी से घिर गया है। बाबूपुर जमुंहाई और सिरस्वाहा बांधों में पानी बढ़ने से गेट खोलने की मांग उठी है।
शहरी क्षेत्र भी प्रभावित
पन्ना नगर के डायमंड चौराहा, गुल्लाईची मोहल्ला, पहाड़कोठी और पुरुषोत्तमपुर मोहल्ला जलभराव से जूझ रहे हैं। वहीं पन्ना-पहाड़ीखेड़ा मार्ग की पुलिया पर पानी चढ़ने से मार्ग बंद कर दिया गया है। पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग की सलाह दी है।