
रीवा के चिरहुला मंदिर क्षेत्र में एक युवक नशे की हालत में चाकू लेकर रात में सड़क पर घूमता नजर आया। उसने ट्रेलर पर पत्थर फेंका जिससे वाहन का कांच टूट गया। बाद में ड्राइवर और युवक के बीच बहस हुई। वहीं घटना के बाद ड्राइवर ने अपने साथ लूट होना बताया, जिसे पुलिस जांच में खारिज कर चुकी है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
घटना शनिवार रात के समय की है जब एक युवक चाकू लेकर सड़क पर इधर-उधर घूमता दिखा। स्थानीय लोग उसे देखकर घबरा गए। जो भी सड़क से निकला, उसने तेज रफ्तार से गाड़ी निकाल ली। युवक ने खुद एक वाहन का कांच भी फोड़ दिया।
ड्राइवर ने लूट की बात कही
बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि पहले यह सूचना मिली थी कि चालक से लूट हुई है। लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि लूट की बात झूठी है। असल में घटना ट्रेलर पर पत्थर फेंकने की थी।
जांच में पता चला कि अशोक पटेल जब ट्रेलर लेकर गुढ़ की ओर जा रहे थे, तभी चिरहुला मंदिर के पास युवक ने ट्रक पर पत्थर फेंका। इससे कांच टूट गया। अशोक ने गाड़ी रोककर युवक से बात की तो दोनों के बीच विवाद हो गया।
कांच टूटने की भरपाई से बचने के लिए रची लूट की कहानी
पुलिस के अनुसार, ड्राइवर ने मालिक से कांच टूटने के पैसे बचाने के लिए लूट की झूठी बात बताई। जांच में साफ हुआ कि कोई लूट नहीं हुई थी।
पुलिस ने बताया कि जिसने पत्थर फेंका, उसके पास चाकू भी था। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तुरंत जांच शुरू कर दी गई। आरोपी की पहचान की जा रही है और उसकी तलाश जारी है।