
सागर जिले के शाहपुर में एक खाद विक्रेता द्वारा अवैध भंडारण और तय कीमत से अधिक दर पर खाद बेचने का मामला सामने आया है। प्रशासन ने सत्यम ट्रेडर्स नामक दुकान पर दबिश देकर 550 बोरी खाद जब्त की और दुकान को सील कर दिया।
प्रशासन को सूचना मिली थी कि शाहपुर में संयम जैन के सत्यम ट्रेडर्स में डीएपी और पोटाश का अवैध भंडारण किया गया है। जानकारी के बाद एसडीएम अदिति यादव ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी। दुकान में 500 बोरी से अधिक डीएपी और 50 बोरी यूरिया मिला, जिसका वैध दस्तावेज नहीं मिला।
266 की यूरिया 450 में बेची जा रही थी
कार्रवाई के दौरान पता चला कि दुकानदार 266 रुपए की कीमत वाली यूरिया किसानों को 450 रुपए से अधिक में बेच रहा था। जबकि दुकान लाइसेंसी थी, लेकिन माल की आवक की कोई रसीद नहीं मिली।
पीओएस मशीन में भी नहीं दिखी खाद की एंट्री दुकान में खाद की आपूर्ति का कोई स्रोत नहीं बताया गया। पीओएस मशीन में भी खाद की आवक दर्ज नहीं थी। मौके पर कोई दस्तावेज या प्रमाण उपलब्ध नहीं कराया गया।
दुकान सील, एफआईआर के लिए पुलिस को आवेदन
एसडीएम अदिति यादव ने बताया, “खाद भंडार केंद्र पर अनियमितताएं पाई गईं। अवैध भंडारण के चलते तत्काल दुकान को सील कर दिया गया है। विक्रेता के खिलाफ एफआईआर के लिए पुलिस को आवेदन दिया गया है।” प्रशासन का कहना है कि जिले में खाद की कालाबाजारी को लेकर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अन्य स्थानों पर भी जांच की जा रही है।
