
जबलपुर में शनिवार रात दुकान बंद कर घर लौट रहे एक युवक का राह चलते दूसरे युवक से गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर बाद दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। इसी दौरान शाबिर नाम के युवक ने फोन कर अपने दो दोस्तों को भानतलैया से बुला लिया। तीनों युवकों ने मिलकर बाइक सवार युवक और उसके साथी के साथ जमकर मारपीट की और फिर दोनों पर चाकू से हमला कर दिया।
इस वारदात में बाइक सवार रईस के कमर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उसका साथी भी घायल हुआ है। दोनों को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां रईस की हालत नाजुक बताई जा रही है।
विवाद की जानकारी मिलते ही हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। घायलों के बयान दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शाबिर, जो क्षेत्र में ही रहता है, ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने रईस और उसके साथी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना हनुमानताल थाना क्षेत्र के नूरानी मोहल्ले के पास हुई।
साथी ने पुलिस को दी घटना की जानकारी
पुलिस पूछताछ में रईस के साथी ने बताया कि शनिवार रात दुकान बंद करने के बाद रईस बाइक से घर जा रहे थे और वो पीछे बैठा था। नूरानी मोहल्ले में सामने से आ रही शाबिर की गाड़ी सीधे टकरा गई, जिससे विवाद शुरू हो गया। दोनों ही अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे।
इसी बीच शाबिर ने फोन कर अपने दो सोनकर दोस्तों को मौके पर बुलाया। लगभग दस मिनट बाद वे बाइक से पहुंचे और आते ही ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में रईस के कमर और जांघ पर चाकू से गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित रईस के परिजनों का कहना है कि रात करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि रईस और उनके एक साथी पर कुछ लड़कों ने हमला कर दिया है। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो दोनों खून से लथपथ हालत में मिले। उन्हें तुरंत इलाज के लिए रसल चौक स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
विवाद की वजह दोनों की गाड़ियों का आपस में टकराना बताई जा रही है।
घायल बयान देने की स्थिति में नहीं
इधर, हनुमानताल थाना प्रभारी का कहना है कि फिलहाल रईस बयान देने की स्थिति में नहीं है और उसका साथी भी ज़्यादा बात नहीं कर पा रहा है। फिलहाल शाबिर और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।