
सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में शनिवार को ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत देवरी पुलिस ने अलग‑अलग जगहों पर दबिश देकर 8 नशेड़ियों को पकड़ा। जिन्हें थाने लाकर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई और न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने थाने से कोर्ट तक जुलूस निकाला और नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के विभिन्न हिस्सों में नशेड़ियों द्वारा उत्पात मचलाया जा रहा है। इस पर देवरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापे मारकर 8 युवकों को हिरासत में लिया।
थाने से न्यायालय तक निकाला गया जुलूस
पकड़े गए नशेड़ियों को कोर्ट पेशी के दौरान पुलिस ने थाने से लेकर न्यायालय तक जुलूस निकाला। इस दौरान नशेड़ी जोर-जोर से बोल रहे थे, “नशा करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।” रास्ते में लोग भीड़ लगाकर जुलूस देखने को रुके।
शपथ दिलाकर दिया नशे से दूर रहने का संदेश
पुलिस ने सार्वजनिक रूप से आरोपियों और नागरिकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। यह अभियान नशे के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने के उद्देश्य से चलाया गया।
8 युवाओं के खिलाफ धारा 151 में कार्रवाई दर्ज
थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया ने बताया कि पकड़े गए युवकों में- प्रदीप दुबे, प्रवीण, शुभम शर्मा, आदर विल्थरे, देव, विजय, जितेन्द्र और अमन शामिल हैं। उनके खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस का संदेश- कार्रवाई जारी रखेंगे
मीनेश भदोरिया ने कहा, “नशे के खिलाफ हमारी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। नगर में नशे से दूरी बनाना सबकी जिम्मेदारी है।” इस अभियान के माध्यम से पुलिस का उद्देश्य भविष्य में नशे के मामलों को रोकना और जिम्मेदार नागरिकता को प्रोत्साहित करना है।
