
भोपाल नगर निगम की मीटिंग में अब सवाल-जवाब के दौरान मेयर, एमआईसी सदस्य और पार्षदों को झुकना नहीं पड़ेगा। गुरुवार को होने वाली मीटिंग से पहले साउंड सिस्टम अपग्रेड किया गया है। पिछले 2 दिन से सिस्टम की टेस्टिंग भी की जा रही है।
निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने बताया कि बैठक में साउंड सिस्टम की वजह से कई बार बीच मीटिंग में रूकावट आती थी। इसलिए इसे ठीक करवाया गया है। वहीं, मेयर, एमआईसी सदस्य और पार्षदों की टेबल पर लगे माइक की लंबाई भी बढ़ाई गई है। मीटिंग हॉल में मेयर मालती राय, नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और सभी एमआईसी सदस्य-पार्षदों के सवाल-जवाब के लिए माइक लगे हैं।
बीजेपी पार्षद दल की बैठक होगी
परिषद की मीटिंग से पहले बुधवार शाम को बीजेपी पार्षद दल की बैठक होगी। यह बैठक महापौर राय लेंगी, जिसमें एमआईसी मेंबर भी शामिल होंगे। दूसरी ओर, कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में सत्ता पक्ष को घेरने की प्लानिंग बनाई जा रही है।
नाम बदलने के दो प्रस्ताव भी आएंगे
परिषद की बैठक में इलाके और चौराहे का नाम बदलने के 2 प्रस्ताव भी आएंगे। पुराने शहर स्थित ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर ‘राम बाग’ होगा, जबकि विवेकानंद पार्क के पास चौराहे का नाम ‘विवेकानंद चौक’ किया जाएगा। ये दोनों ही प्रस्ताव एमआईसी ने पास कर दिए हैं।
25 करोड़ रुपए से 6 विसर्जन कुंड बनेंगे
निगम की बैठक 24 जुलाई को सुबह 11 बजे से आईएसबीटी स्थित निगम ऑफिस में होगी। इसका एजेंडा तय हो गया है। इसके अनुसार, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में 4.45 करोड़ रुपए से कुंड बनाया जाएगा। इसमें शेड, मॉनिटरिंग टॉवर, रिटेनिंग वॉल, पॉथ-वे, बाउंड्रीवॉल, हार्टिकल्चर ड्रेन कलवर्ट, इलेक्ट्रिफिकेशन एवं इंट्रेस गेट होंगे।
इसी तरह नीलबड़ में 6.01 करोड़ रुपए, संजीव नगर में 4.77 करोड़ रुपए, मालीखेड़ा में 2.49 करोड़ रुपए और प्रेमपुरा में 7.34 करोड़ रुपए से कुंड बनाए जाएंगे।