
सागर जिले की खुरई रेंज में एक गर्भवती मादा चीतल का शिकार किए जाने का मामला सामने आया है। वन विभाग ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं।
रेंजर चंद्रभूषण सिंह ठाकुर ने बताया कि जमुनिया सर्कल के ग्राम सेमरा जम्मू दीप में खेत से चीतल का शव मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि चीतल का शिकार कुल्हाड़ी से किया गया है। टीम ने मौके से चीतल की खाल, मृत भ्रूण और शिकार में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त की है।
वन विभाग ने वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अशोक यादव को गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपी- पप्पू लोधी और धर्मेंद्र यादव, जो सेमरा जम्मू दीप के निवासी हैं, फरार हो गए हैं। वन विभाग की टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।