
दमोह जिले के हटा ब्लॉक के गैसाबाद जनपद सदस्य के लिए मंगलवार को हुए उपचुनाव का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। हटा के तहसील कार्यालय में सुबह से शुरू हुई मतगणना में निशा कुर्मी विजयी रहीं।
परिणाम घोषित होने के बाद हटा एसडीएम राकेश मरकाम ने निशा कुर्मी को विजय प्रमाण पत्र सौंपा। जीत के बाद निशा कुर्मी ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया और कहा कि वह जनता की सेवा में जीवन भर समर्पित रहेंगी।
किसे कितने वोट मिले
निशा कुर्मी को 1275 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र उपाध्याय को 434 वोटों के अंतर से हराया। वीरेंद्र उपाध्याय को 841 वोट मिले। अन्य प्रत्याशियों में दीनदयाल पटेल को 512, संतोष को 478 और कृपाल अहिरवार को 235 वोट प्राप्त हुए।
पूरी तरह से पेपरलेस उपचुनाव
इस उपचुनाव की विशेष बात यह रही कि यह पूरी तरह से पेपरलेस संपन्न हुआ। दमोह प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरी तरह से पेपरलेस हुआ। गैसाबाद जनपद के वार्ड 16 में 5621 मतदाता हैं। मतदान के लिए 9 केंद्र बनाए गए थे जहां गैसाबाद, गरेंह और बलेह के मतदाताओं ने वोट डाला। पेपरलेस चुनाव में सभी दस्तावेज स्वतः जनरेट हुए जिससे मानवीय त्रुटि की संभावना नहीं थी।
गौरतलब है कि गैसाबाद जनपद सदस्य सीट पर पहले इंद्रपाल पटेल निर्वाचित हुए थे, जो जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शिवचरण पटेल के बेटे हैं। हत्या के एक मामले में दोषी करार दिए जाने पर इंद्रपाल की सदस्यता रद्द कर दी गई थी, जिसके कारण यह उपचुनाव कराया गया।
