
दमोह जिले की हटा विधायक उमा देवी खटीक के प्रतिनिधि भरत पटेल पर अवैध खनन और गाड़ी से बछड़े को कुचलकर मारने के गंभीर आरोप लगे हैं। दरअसल, भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी सुजीत सिंह भदोरिया को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के सदस्य विजय पटेल ने बताया कि गुरुवार रात उन्हें खबर मिली थी कि विधायक प्रतिनिधि पटेरा ब्लॉक के जमुनिया हार क्षेत्र में अवैध खनन करवा रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर संगठन के सदस्यों ने देखा कि जेसीबी मशीन और डंपरों से मुरम खोदकर परिवहन किया जा रहा था।
पुलिस ने अवैध खनन कर रहे वाहन जब्त किए
विजय पटेल ने बताया कि संगठन ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। लगभग दो घंटे बाद कलेक्टर को सूचित करने पर फटेरा तहसीलदार उमेश तिवारी मौके पर पहुंचे और वाहनों को जब्त किया।
इसी दौरान विधायक प्रतिनिधि पटेल ने संगठन के कार्यकर्ता पर कार चढ़ाने की कोशिश। गाड़ी रिवर्स करते समय उन्होंने एक बछड़े को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
कार्यकर्ता बोले- भरत पटेल पर विधायक का संरक्षण
संगठन का आरोप है कि भरत पटेल को विधायक का संरक्षण है। वे पूरे क्षेत्र में पंचायत में कमीशनखोरी करते हैं और उसका हिस्सा विधायक को देते हैं। विधायक प्रतिनिधि ने संगठन के कुछ सदस्यों और एक पत्रकार उपेन्द्र प्यासी पर भी लूट का मामला दर्ज कराने की कोशिश की।
विधायक प्रतिनिधि को पद से हटाए जाने की मांग
संगठन की मांग है कि विधायक प्रतिनिधि पर कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें पद से हटाया जाए। एडिशनल एसपी सुजीत सिंह भदोरिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सबूतों के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।
हटा विधायक बोलीं- उत्खनन का आरोप गलत
हटा विधायक उमादेवी का कहना है कि अवैध खनन नहीं किया जा रहा था। रुसल्ली मार्ग पर श्री राम गौशाला है, जहां पर आरएसएस का एक प्रांतीय कार्यक्रम होना है। वहां लोगों ने मुझे मैदान में समतलीकरण के लिए मुरम डलवाने की बात कही थी। मैंने विधायक प्रतिनिधि भरत से कहा था कि यह धर्म कार्य है, यहां पर कुछ मुरम डलवा दें इसलिए वहां से डाली जा रही थी।
विधायक ने कहा कि उत्खनन का आरोप गलत है। विधायक प्रतिनिधि भरत पटेल के वाहन से बछड़े की मौत हुई है। उसे लेकर भारत काफी दुखी है। वह रात में ही धार्मिक क्रिया करने के लिए प्रयागराज रवाना हो गए थे। रास्ते में हैं, वापस दमोह लौट रहे हैं।