
सागर में जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कनेरा गौंड में कुल्हाड़ी मारकर व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी और उनके बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के पास खंडहर मकान में छिपे थे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार किया है।
पुलिस के अनुसार, 23 जुलाई को गोरेलाल पिता रामसिंह कुर्मी (48) निवासी कनेरा गौंड बुधवार शाम गांव के पास जंगल में जानवर चराने के लिए गए थे। तभी किसी ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गर्दन में चोट लगने से गोरेलाल की मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम कराकर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
जांच के दौरान मृतक के चचेरे भाई विनोद कुर्मी ने गांव के ही कुछ लोगों पर पुराने विवाद में गोरेलाल की हत्या करने का आरोप लगाया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी कनेरा देव घटिया के पास स्थित एक खंडहरनुमा मकान में छुपे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी खुमान उर्फ रज्जन पिता टंटू कुर्मी उम्र 48 साल, उसकी पत्नी सुनीता पति रज्जन कुर्मी उम्र 45 साल और बेटा संदीप पिता रज्जन कुर्मी उम्र 24 साल निवासी कनेरा गौंड को गिरफ्तार किया। थाने लाकर पूछताछ की गई।
मवेशियों की बिक्री के पैसों के विवाद में हत्या की
पूछताछ में सामने आया कि मृतक और आरोपी परिवार मवेशी बेचने का काम करते थे। उन्होंने कुछ समय पहले भैंसे बेची थी। जिसके पैसों को लेकर मृतक और आरोपी रज्जन के बीच विवाद चल रहा था। मृतक आए दिन गालीगलौज करता था।
23 जुलाई की दोपहर भी मृतक और मुख्य आरोपी के बीच विवाद हुआ था। लोगों ने बीचबचाव कर शांत कराया। जिसके बाद मृतक जंगल की ओर मवेशी लेकर गया। जहां आरोपियों ने घेरकर मृतक गोरेलाल पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया। गर्दन पर कुल्हाड़ी लगने से गोरेलाल की मौत हो गई थी।
एक आरोपी फरार, तलाश कर रहे
जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि मवेशियों की बिक्री से संबंधित पैसों के लेनदेन के विवाद में कुल्हाड़ी मारकर गोरेलाल की हत्या की गई थी। मामले में पति-पत्नी और उनके बेटे को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार लिया है। उनके कब्जे से वारदात में उपयोग कुल्हाड़ी और डंडे जब्त किए हैं। मामले में शामिल एक अन्य आरोपी अनिल कुर्मी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।