
पन्ना के पवई नगर में शनिवार सुबह एक युवक का शव मंदिर के सामने पेड़ पर लटका मिला। मृतक की पहचान चाली राजा (32) पुत्र नागेन्द्र सिंह, निवासी कोनी के रूप में हुई है।
गौरीशंकर मंदिर के पुजारी हरिशंकर पाठक ने बताया कि वे सुबह नित्य की तरह पूजा के लिए मंदिर पहुंचे। तब उन्होंने युवक को पेड़ से लटका देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, युवक ने शुक्रवार, 25 जुलाई की रात को मंदिर के सामने स्थित पेड़ पर तौलिए से फांसी लगाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। पंचनामा की कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक चाली राजा करीब दस महीने पहले पवई के करही मोड़ पर कपड़े की दुकान चलाता था। कुछ समय बाद वह काम की तलाश में बाहर चला गया था। हाल ही में वह पवई लौटा था। कुछ दिनों बाद उसने यह कदम उठा लिया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।