
सागर के जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां एक सांप घुस आया। सूचना मिलने पर स्नेक कैचर अकील बाबा मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर करीब 6 फीट लंबा सांप पकड़ा। सांप ने एक चूहा निगल रखा था, जिससे अंदेशा है कि वह शिकार की तलाश में ओटी तक पहुंचा था।
सोमवार को जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड के रूम नंबर 8 में दो दिन पहले भी सांप देखा गया था। लेकिन तब स्नेक कैचर द्वारा सर्चिंग करने पर भी सांप नहीं मिला था। अब वह ओटी तक पहुंच गया, जिससे कर्मचारियों में डर का माहौल बन गया।
घोड़ा पछाड़ प्रजाति का था सांप
स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ा गया सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति का है। यह सांप 3 से 4 मंजिला इमारत पर भी आसानी से चढ़ सकता है। पकड़े गए सांप ने एक चूहा निगल रखा था, जिससे आशंका है कि वह भूख के कारण अस्पताल की ओर आया होगा।
बारिश में सांपों का खतरा बढ़ा, सतर्कता जरूरी
इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है, जिससे सांपों के बिलों में पानी भरने के कारण वे बाहर आ रहे हैं। विशेषज्ञों ने लोगों से घरों और आसपास की साफ-सफाई रखने की अपील की है। साथ ही रात के समय अंधेरे में सावधानी से चलने की सलाह दी गई है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
