
सागर जिले के राहतगढ़ बस स्टैंड के पास 27 जुलाई को आवारा गाय के हमले में घायल हुए 47 वर्षीय मजदूर सीताराम अहिरवार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सीताराम वल्लभनगर वार्ड का निवासी था। गाय का सींग उसके पेट में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीताराम 27 जुलाई को शाम के समय राहतगढ़ बस स्टैंड के पास मस्जिद के सामने से गुजर रहा था। तभी एक गाय ने उस पर हमला कर दिया। गाय का सींग उसके पेट में लग गया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सीताराम को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
इलाज के दौरान बिगड़ी तबीयत, मौत हो गई
सीताराम को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी तबीयत और बिगड़ गई। मोतीनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।
गाय का मालिक अब तक अज्ञात, जांच जारी
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि सीताराम की मौत आवारा मवेशी के हमले से हुई है। मामले में जांच जारी है और गाय का मालिक कौन है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तक गाय को आवारा बताया गया है।
शहर में आवारा मवेशियों से खतरा, व्यवस्था पर उठे सवाल
सागर शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को पशु-मुक्त बनाए जाने का दावा किया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। लगभग हर प्रमुख सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा देखा जा सकता है, जिससे राहगीरों को जान का खतरा बना रहता है। नागरिकों ने जिम्मेदार विभागों से सख्त कार्रवाई की मांग की है।