
रीवा नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर रीवा में दो अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की गई। निगम की टीम ने जेसीबी मशीन से कॉलोनियों में बनी सड़कों और सीमा-दीवारों को तोड़ कर अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई से पहले पर्याप्त नोटिस दिए जाने के बाद भी निर्माण नहीं हटाने पर यह कदम उठाया गया।
दो कॉलोनियों का अवैध निर्माण तोड़ा
नगर निगम ने बताया कि जोन क्रमांक‑1 के चोरहटा क्षेत्र में विंड ग्रुप सहित दो कॉलोनियों में अवैध निर्माण हुआ था, जिन्हें बिना वैध अनुमति भूखंडों में बांटकर कॉलोनी विकसित की गई थी। निगम ने पहले चेतावनी और नोटिस जारी की, लेकिन जब निर्माण नहीं हटा, तो कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह के नेतृत्व में बुलडोजर चलाया गया।
पुलिस बल रहा तैनात
उन्होंने 2.6752 हेक्टेयर और 0.5606 हेक्टेयर भूमि की आवंटित कॉलोनियों में सड़क एवं सीमा दीवारें ध्वस्त कर दीं। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु भारी पुलिस बल तैनात था
नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया-
भविष्य में भी इसी तरह की अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी प्लॉट या भूमि की खरीद से पहले उसकी वैधता सुनिश्चित कर लें।