
रक्षाबंधन (9 अगस्त) पर जबलपुर केंद्रीय जेल में बंदी भाइयों के लिए प्रबंधन ने विशेष व्यवस्था की है। जेल विभाग ने बहनों के लिए खास राखी किट तैयार करवाई है। जिसे कैदियों से मिलने आने वाली बहनों को दिया जाएगा। जेल प्रशासन ने प्रति किट की कीमत 50 रुपए तय की है, जो जेल के मुख्य गेट पर उस समय बहनों को दी जाएगी, जब वे बंदी भाइयों को राखी बांधने आएंगी। किट में राखी के अलावा कुमकुम, टीका और मिठाई शामिल हैं, जिन्हें जेल में ही बनवाकर पैक कराया जा रहा है।
दरअसल, पिछले कुछ सालों से देखा जा रहा है कि जब भी कोई त्योहार, चाहे वह होली हो या दीपावली आता है, तब बंदियों से मिलने उनके परिवारजन आते हैं और अक्सर कुछ न कुछ अवैध सामग्री जेल के अंदर ले जाकर बंदियों को देते हैं। इनमें कई लोग तंबाकू और सिगरेट जैसी अवैध वस्तुएं भी लाते थे। इसे देखते हुए जेल प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू की है और त्योहारों के दौरान बाहर से लाए जाने वाले सामानों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।
केंद्रीय जेल जबलपुर के वरिष्ठ जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर का कहना है कि राखी से पहले ही प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। महिलाओं की भारी भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग की गई है और विशेष सुरक्षा भी तैनात की गई है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि राखी को लेकर एक विशेष किट जेल में ही तैयार की गई है, जिसे जेल अधिकारियों की मौजूदगी में बनाया जा रहा है। किट में त्योहार से संबंधित सामग्री रखी गई है, जिसे 50 रुपए प्रति पैकेट की दर से दिया जाएगा। किट में राखी, मिठाई, कुमकुम और फल शामिल होंगे। यह किट महिलाओं को गेट पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। बाहर से लाई गई किसी भी वस्तु को जेल प्रबंधन ने अंदर लाने की अनुमति नहीं दी है।
जेल अधीक्षक ने सभी महिलाओं से अपील की है कि वे राखी के त्योहार पर अपने भाइयों से मिलने जेल अवश्य आएं, लेकिन नियमों का पूरा ध्यान रखें। कोई भी महिला अपने भाई को अवैध वस्तुएं देने की कोशिश न करे। नशीली वस्तुएं, रुपए-पैसे आदि लेकर बिल्कुल भी जेल न आएं। अपील के बावजूद यदि कोई जेल विभाग के आदेशों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।