
पश्चिम मध्य रेलवे ने रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए भोपाल (रानी कमलापति) और रीवा के बीच विशेष ट्रेनों की एक-एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है। रीवा से ट्रेन 10 अगस्त को और रानी कमलापति से 11 अगस्त को चलेगी। इन ट्रेनों में सभी श्रेणियों के कोच होंगे और आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
सभी प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेन
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि इन ट्रेनों में वातानुकूलित (AC), शयनयान (Sleeper) और सामान्य (General) श्रेणी के कोच शामिल होंगे। ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्पों से टिकट बुकिंग
रेलयात्री IRCTC की वेबसाइट या किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र से टिकट बुक कर सकते हैं। ट्रेन संबंधी अधिकृत जानकारी के लिए रेलवन ऐप या 139 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
ऐसा रहेगा शेड्यूल
01704 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रविवार 10 अगस्त को रीवा से शाम 18.45 बजे प्रस्थान कर, 19.50 बजे सतना, 20.23 बजे मैहर, 21.40 बजे कटनी मुड़वारा, 23.05 बजे दमोह, मध्यरात्रि 00.10 बजे सागर, 01.55 बजे बीना, 03.00 बजे विदिशा और सुबह 04.40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
वापसी में ये ट्रेन 01703 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस सोमवार 11 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 06.20 बजे प्रस्थान कर, 07.23 बजे विदिशा, 09.50 बजे बीना, 10.45 बजे सागर, 12.00 बजे दमोह, दोपहर 14.10 बजे कटनी और शाम को रीवा पहुंचेगी।
