
रीवा पुलिस ने विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़े कोरेक्स तस्कर विजय साहू उर्फ बुच्ची की 2 करोड़ 2 लाख रुपए की अचल संपत्ति फ्रीज की है। आरोपी 2007 से नशे की तस्करी में सक्रिय था और उस पर रीवा जिले में 17 से ज्यादा केस दर्ज हैं। 2018 से 2025 के बीच वह विंध्य में ड्रग माफिया के रूप में पहचाना जाने लगा।
मुंबई की सफेमा कोर्ट ने जारी किया फ्रीज आदेश
चोरहटा थाना प्रभारी ने विभिन्न विभागों की मदद से दस्तावेज और सबूत जुटाकर सफेमा (SAFEMA) कोर्ट, मुंबई में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके आधार पर कोर्ट ने विजय साहू द्वारा नशे के अवैध कारोबार से अर्जित संपत्तियों को फ्रीज करने का आदेश दिया। फ्रीज की गई संपत्तियां रीवा और कटनी शहर में हैं और आरोपी के खुद, उसकी पत्नी और साले के नाम दर्ज हैं।
रीवा जोन की पहली ऐसी कार्रवाई
सीएसपी डॉ. रितु उपाध्याय ने बताया कि यह रीवा जोन में पहली बार हुआ है जब किसी ड्रग तस्कर की संपत्ति को फ्रीज किया गया हो। इससे नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों के हौसले पस्त होंगे और युवाओं को भी चेतावनी मिलेगी कि इस रास्ते पर चलने का अंजाम सिर्फ जेल ही नहीं, संपत्ति की जब्ती भी हो सकता है।
नशा कारोबारियों को कड़ा संदेश
पुलिस ने कहा है कि यह कार्रवाई उन सभी को चेतावनी है जो सोचते हैं कि नशे की तस्करी से पैसा कमाया जा सकता है। अब सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं, अवैध तरीके से अर्जित सम्पत्ति भी जब्त की जाएगी। इससे भविष्य में नशा तस्करी में कमी आने की उम्मीद है।

