
सागर की गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उसने किसान को 2.10 लाख रुपए उधार दिए, जिसके बदले अब वह 3.50 लाख रुपए की मांग कर रहा है। जबकि किसान का कहना है कि वह 80 हजार रुपए ब्याज के रूप में दे चुका है।
सूदखोर पैसों की मांग कर किसान के साथ गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने थाने में शिकायत की है।
देवशरण पिता प्रकाश कुर्मी निवासी ग्राम चरखारी ने थाने में शिकायती आवेदन सौंपा। उसने बताया कि वह किसानी करता है। 20 जून 2024 को हल्ले उर्फ प्रेमनारायण यादव से 1.70 लाख रुपए खेती के काम के लिए उधार लिए थे। उसके करीब 4 माह बाद और पैसों की जरूरत होने पर 40 हजार रुपए लिए। कुल 2.10 लाख रुपए उधार लिए।
जिसका हल्ले ने एक इकरारनामा बनवाया था जो उसी के पास है। हल्ले उर्फ प्रेमनारायण यादव ने मुझे 10 प्रतिशत के ब्याज से पैसे दिए थे। जिसका 80 हजार रुपए ब्याज के मैं दे चुका हूं। लेकिन अब हल्ले 3.50 लाख रुपए की मांग कर रहा है। वह कई गुना ब्याज ले रहा है।
मैंने हल्ले से कहा कि मेरा इतना हिसाब नहीं है तो इसी बात पर वह आए दिन सार्वजनिक स्थान पर गालीगलौज करता है।
आरोप- घर आकर अभद्रता कर धमकाया
20 जुलाई की शाम करीब 6 बजे हल्ले उर्फ प्रेमनारायण अपनी कार से मेरे घर के सामने आया। अपने रजिस्टर में लिखा हिसाब मुझे बताने लगा और पैसों की मांग की। मैंने कहा तुम्हारे इतने पैसे नहीं देने है। इसी बात पर उसने गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
डर के कारण थाने में शिकायत करने नहीं आया था। मामले की शिकायत पर गढ़ाकोटा पुलिस ने हल्ले उर्फ प्रेमनारायण के खिलाफ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में लिया है।