
सागर में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन मंच के बैनर तले पेंशनर्स ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इससे लोग परेशान हैं।
वहीं सरकारी संस्थानों का निजीकरण होना देश के युवाओं के लिए चिंता का विषय है। पूंजीवाद बढ़ेगा और सरकारी संस्थाओं में रोजगार सृजन के मौके समाप्त होंगे। संगठन लगातार पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण की समाप्ति के लिए संघर्ष कर रहा है।
यह विरोध जारी रहेगा। इसके लिए 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर शिक्षक कर्मचारी सामूहिक उपवास पर रहेंगे। गांधी जयंती पर सोशल मीडिया कैंपेन चलाया जाएगा। 25 नवंबर को ओपीएस संवैधानिक अधिकार रैली दिल्ली में आयोजित की जाएगी। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली करने और निजीकरण समाप्त करने की मांग की है।
इसके अलावा उन्होंने ई-अटेंडेंस का विरोध करते हुए कहा कि ई-अटेंडेंस का तत्काल हटाया जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद थे।