
दमोह में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने सोमवार को स्टेट हाईवे जाम कर दिया। दमोह के जबेरा और तेंदूखेड़ा मुख्यालय पर किसानों ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों का आरोप है कि खाद का स्टॉक होने के बावजूद खाद नहीं मिल रही है। इससे उनकी फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं। शुक्रवार को भी वे यहां आए थे। तब उनसे कहा गया था कि सोमवार को खाद मिलेगी।
सोमवार सुबह 6 बजे से सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए बैठे थे, लेकिन खाद नहीं मिलने पर गुस्साए किसानों ने सुबह 11 बजे तेंदूखेड़ा मुख्यालय पर जाम लगा दिया।
कुछ देर बाद जब किसी ने बताया कि जबेरा में खाद मिल रही है, तो तेंदूखेड़ा से बड़ी संख्या में किसान जबेरा मुख्यालय पहुंच गए। वहां भी खाद नहीं मिलने पर किसानों ने जबेरा में भी जाम लगा दिया।
किसानों को समझाने के लिए जबेरा तहसीलदार सोनम पांडे मौके पर पहुंचीं। उन्होंने सभी किसानों से अनुरोध किया कि वे मंडी परिसर में पहुंचें। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि खाद है तो उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी।
करीब डेढ़ घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद किसान माने और सड़क से जाम समाप्त हुआ। इसके बाद वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो सका।