
सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बरियाघाट इलाके की गली में एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने दिनदहाड़े चाकू और डंडों से जमकर मारपीट की। विवाद होते देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मची। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची। तब तक आरोपी भाग गए। मारपीट में घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
सोमवार को प्रेमनारायण यादव निवासी पुरव्याऊ टोरी अपने दो पहिया वाहन से बाजार की ओर जा रहे थे। तभी बरियाघाट वार्ड की गली में कुछ लोगों ने अचानक प्रेमनारायण पर हमला कर दिया। चाकू और डंडों से मारपीट शुरू कर दी।
शोर और विवाद होते देख लोगों में अफरा-तफरी मची। रहवासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आती देख आरोपी भाग निकले। जवानों ने आरोपियों का पीछा किया। कार्रवाई के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा है। जिसे थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
मकान के पुराने विवाद को लेकर की मारपीट
घायल प्रेमनारायण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पुलिस घायल के बयान ले रही है। घायल प्रेमनारायण ने बताया कि हमारा पारिवारिक विवाद चल रहा है मकान संबंधी। इसी बात को लेकर केशव, रोहित व अन्य ने रास्ते में रोककर चाकू और डंडों से मारपीट की है।
मामले में पुलिस घायल की शिकायत के बाद मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है।