
जबलपुर में यूरिया की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए किसानों ने सोमवार को जबलपुर-दमोह मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक सड़क पर किसान प्रदर्शन करते रहे।
किसानों को कहना है कि टोकन कटने के बाद भी डबल लाॅक सेंटर में यूरिया और खाद नहीं दी जा रही है। कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी यूरिया को ब्लैक कर रहे हैं। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाराज किसानों को समझाइश दी।
डबल लॉक सेंटर पहुंचे तो कहा-यूरिया खत्म
जबलपुर के पाटन, शहपुरा, कटंगी में लंबे समय से खाद और यूरिया का संकट छाया हुआ है। जिसको लेकर लगातार किसान परेशान हो रहे हैं। खाद की किल्लत से बचने के लिए कलेक्टर ने टोकन सिस्टम लागू किया है।
टोकन मिलने पर किसान डबल लाॅक सेंटर पहुंचे तो पता चला कि यूरिया खत्म हो गई। जिससे नाराज होकर उन्होंने हंगामा कर दिया। इसके बाद सड़क पर जाकर बैठ गए।
किसान सुमित सिंह ने बताया-
टोकन होने के बाद भी सेंटर से खाद, यूरिया बांटी नहीं जा रही है।
करीब एक घंटे तक चले किसानों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही एसडीएम टीम के साथ गुरू पिपरिया डबल लाॅक सेंटर पहुंचे और किसानों को शांत करवाया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने शाम साढ़े तीन बजे प्रदर्शन खत्म कर दिया।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया-
यूरिया और खाद को लेकर आक्रोशित किसानों को शांत करवाया है। कृषि अधिकारी से भी चर्चा की है कि किसानों को परेशानी ना हो। डबल लाॅक सेंटर के आसपास भी केंद्र खोलना चाहिए।
