
रीवा में एक महिला की तबीयत खराब होने पर उसे हाथ ठेले पर अस्पताल ले जाना पड़ा। सड़क खराब होने की वजह से एम्बुलेंस घर तक नहीं पहुंच पाई। इसका वीडियो सामने आया है। सड़क की हालत खराब होने की वजह से लोग कीचड़ से ही निकलने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
मामला जिले के त्योंथर के ग्राम पंचायत मदरो के काल्ही गांव का है। खराब सड़क की वजह से 75 साल की महिला को हाथ ठेले में लेकर अस्पताल तक पहुंचाना पड़ा। जिसका वीडियो सामने आया है। बताया गया कि गांव के ही निवासी दीपक सिंह की दादी 75 वर्षीय पार्वती सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई।
तबीयत खराब होने की वजह से खराब सड़क में फिसलकर गिर पड़ी। जिससे हाथ में गंभीर चोंट आई। आनन फानन में एम्बुलेंस को फोन किया गया लेकिन खराब सड़क का हवाला देते हुए एम्बुलेंस ने आने से मना कर दिया। जिसके बाद हाथ ठेला का सहारा लेना पड़ा।
संजय गांधी अस्पताल तक लाने के लिए मुख्य मार्ग तक पहुंचना ही चुनौती बन गया। 2 किलोमीटर में सड़क नहीं है। घुटने से ऊपर तक पानी और कीचड़ रहता है।
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत, समाधान नहीं
दीपक सिंह ने बताया कि मैं सड़क को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक में शिकायत दर्ज करवा चुका हूं। मैं ग्राम काल्ही ग्राम पंचायत-मदरो, ब्लॉक-त्योंथर का निवासी हूं। गांव में सीसी सड़क बनवाने के लिए मैंने आवेदन दिया था। पर अब तक सड़क निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या आ रही है।
यहां तक कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं। कलेक्टर और कमिश्नर से निवेदन है कि समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। सरपंच और सचिव पैसा निकालकर खा गए हैं। सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।
पहले भी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन शिकायत को बिना निराकरण ही बंद कर दिया गया और धमकी दी गई। यदि दोबारा शिकायत करोगे तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
वहीं गांव की सरपंच सपिता सिंह और सचिव लालता प्रसाद आदिवासी द्वारा बताया गया कि उस जगह पर सी.सी. निर्माण कार्य कराए जाने हेतु स्वीकृति प्राप्त नहीं है। अगर भविष्य में स्वीकृति मिलती है तो ही सड़क का निर्माण कराया जा सकेगा। जिसके सम्बन्ध में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क में मिट्टी भी डलवाई गई थी।
पूरे मामले में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जनपद सीईओ से जांच रिपोर्ट मांगी है और लोगों की समस्या का समाधान करने को कहा है।