
सागर के देवरी में पृथ्वी वार्ड में रहने वाली महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ विरोध शुरू किया है। मंगलवार को वार्ड की महिलाएं देवरी थाने पहुंची। जहां उन्होंने अवैध शराब बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर शराब पर रोक लगाने की मांग की। मांगों को लेकर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला को आवेदन भी दिया।
थाने पहुंची महिलाओं ने कहा कि पृथ्वी वार्ड में लंबे समय से अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है। यहां शराब पीने के बाद शराबी वार्ड में उत्पात मचाते हैं। गंदी-गंदी गालियां देते हैं। जिससे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है। यदि शराबियों को कोई रोकता है तो विवाद की स्थिति बनती है।
शराबियों के हंगामे से मोहल्ला परेशान
मोहिनी साहू ने बताया कि वार्ड में कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेचते हैं। शाम को यहां शराब पीने वालों की भीड़ लगती है। शराब पीने के बाद विवाद होते हैं, पूरा मोहल्ला परेशान है। शांति बाई ने बताया कि पृथ्वी वार्ड का माहौल शराबियों ने खराब कर दिया है।
महिलाओं और युवतियों का आने-जाने में डर लगता है। मंदिर जाने के लिए कतराती हैं। क्योंकि शराबी नशे की हालत में गालीगलौज करते हैं। उत्पात मचाते हैं। उन्होंने मामले में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
टीआई बोले- कार्रवाई करेंगे
मामले में थाना प्रभारी बुंदेला ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।