
दमोह जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल उस वक्त खुल गई जब दो बदमाशों का अस्पताल परिसर में खुलेआम शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है, जिसमें दोनों युवक सर्जिकल वार्ड की गैलरी में बैठकर शराब पीते नजर आ रहे हैं।
घटना सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन सुरक्षा गार्ड्स पर कार्रवाई की बात कर रहा है। अस्पताल में तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड्स को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जाए, ताकि गुटखा, नशीले पदार्थ या हथियार जैसी आपत्तिजनक चीजें भीतर न जा सकें। इसके बावजूद बदमाश आराम से शराब लेकर अस्पताल में घुस गए।
वीडियो के जरिए खुली पोल
किसी व्यक्ति ने शराब पी रहे इन युवकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये युवक कौन थे और अस्पताल में कैसे दाखिल हुए।
दमोह जिला अस्पताल में इलाज कराने जिलेभर से मरीज आते हैं, लेकिन पहले भी यहां चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कई बार असामाजिक तत्व अस्पताल में घुसकर मरीजों या उनके परिजनों के सामान पर हाथ साफ कर चुके हैं।
