
सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में अकला गांव निवासी 45 वर्षीय किसान हल्ले लोधी मंगलवार रात से लापता थे। बुधवार सुबह उनका खून से लथपथ शव अकला-खैरा मार्ग पर पुलिया के पास मिला। मृतक के गले और चेहरे पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार, हल्ले लोधी मंगलवार को खेतों में फसल पर दवाई डालने गए थे। शाम को घर लौटे, लेकिन इसके बाद बिना कुछ बताए कहीं चले गए। देर रात तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिया के पास बाइक के पास पड़ा मिला शव
बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अकला-खैरा मार्ग की पुलिया के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान हल्ले लोधी के रूप में की। पास में उनकी बाइक भी खड़ी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या की गई है।
हत्या किसने और क्यों की, परिवार को नहीं पता
मृतक के भाई अमर सिंह लोधी ने बताया कि उन्हें यह नहीं मालूम कि भाई की किसी से रंजिश थी या नहीं। उन्होंने कहा, “हल्ले ने कभी किसी से विवाद नहीं किया। किसने और क्यों मारा, यह समझ नहीं आ रहा है।”
धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि, एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत
गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गले और चेहरे पर धारदार हथियार से कई बार किए जाने के निशान हैं। एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से सबूत जुटाए गए हैं। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।