
एसएससी की विभिन्न परीक्षाओं में हो रही अनियमितताओं के विरोध में युवाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर को सौंपा। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए।
छात्र नेता अभिषेक दुबे ने बताया कि हाल ही में हुई एसएससी परीक्षाओं में कई तरह की धांधलियां सामने आई हैं। परीक्षा केंद्रों को लेकर छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई छात्रों को 300 से 500 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए। जब वे वहां पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि परीक्षा केंद्र बदल दिया गया है या परीक्षा रद्द हो गई है। इससे छात्रों की सालों की मेहनत बेकार हो गई और उनका मनोबल टूट गया है।
लाठीचार्ज की निंदा की
नेशनल एजुकेशन यूथ यूनियन (NEYU) के जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में एसएससी को ज्ञापन देने के दौरान शिक्षकों और छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा एकता मंच इस तरह की दमनकारी नीतियों का पुरजोर विरोध करता है। उन्होंने एसएससी की कार्यप्रणाली में सुधार और पूरी पारदर्शिता लाने की मांग की। ताकि किसी भी छात्र के भविष्य से खिलवाड़ न हो।
संयुक्त कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए कहा कि
छात्रों द्वारा दिया गया ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम से है। इसे उचित माध्यम से जल्द ही भिजवा दिया जाएगा। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।