
दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर हथनी के पास गुरुवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा टल गया। दमोह से स्कूटी पर अपने स्वास्थ्य केंद्र जोरतला जा रही महिला स्वास्थ्य अधिकारी शांति पटेल को बचाने के लिए जबलपुर से दमोह की ओर आ रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाए और स्टीरिंग घुमा दी।
महिला की स्कूटी ट्रक के पिछले हिस्से से टकराई, जिससे उसे सामान्य खरोंच आईं, अगर ट्रक चालक ने अपनी गति नहीं रोकी होती तो महिला स्वास्थ्य अधिकारी की जान जा सकती थी। हादसे के बाद डर के मारे ट्रक चालक मौके से भाग गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हथनी तिराहे पर महिला ने अचानक स्कूटी मोड़ दी। उसी समय सामने से ट्रक तेज गति से आ रहा था। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी रश्मि मुखरैया ने बताया कि टर्न लेते समय यह हादसा हुआ, लेकिन उनकी साथी कर्मचारी सुरक्षित हैं।
आसपास मौजूद महिलाओं ने कहा कि ट्रक चालक की सतर्कता से एक गंभीर हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने स्कूटी सवार महिला की मदद की। कुछ देर बाद उनकी हालत सामान्य हो गई और वह अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गईं।
ट्रक राजस्थान का बताया जा रहा है। ट्रक में क्या सामान था, इसकी जानकारी नहीं लगी, क्योंकि ट्रक पूरी तरह पैक था। पुलिस चालक की तलाश कर रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
