
रीवा में एक रेप पीड़िता ने आरोपी पक्ष द्वारा की गई मारपीट के बाद शुक्रवार को डीआईजी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि उस पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है, जबकि पुलिस दो माह बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
जवा थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने बताया कि उसके देवर ने उसका नहाते समय वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने पति को इसकी जानकारी दी, तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और पति से अनबन करा दी।
पीड़िता बोलीं- चार-पांच वर्षों तक किया शारीरिक शोषण
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने लगातार चार-पांच वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया और रुपये व गहने भी ऐंठ लिए। जब पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो सामाजिक दबाव में उसके पति ने भी उसका बहिष्कार कर दिया।
डीआईजी ने दिया आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन
गुरुवार को आरोपी पक्ष ने पीड़िता के साथ मारपीट की और जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता ने डीआईजी राजेश सिंह से मिलकर जान-माल की सुरक्षा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। डीआईजी ने पीड़िता को न्याय दिलाने और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।