
सागर जिले की मकरोनिया थाना पुलिस ने शनिवार को एक कार से अवैध रूप से लाई जा रही शराब जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पांच पेटी शराब बरामद की गई है। आरोपी सस्ती कीमत पर शराब खरीदकर उसे बेचने के उद्देश्य से ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार (एमपी15सीए5045) में बड़ी मात्रा में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है और वह ढांचा भवन के पास से होकर गुजरने वाली है। सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर चेकिंग प्वाइंट लगाया। चेकिंग के दौरान गंभीरिया रोड की ओर से आती हुई संदिग्ध कार दिखाई दी, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया।
कार में सवार दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने अपनी पहचान दीपक पिता प्रवेन्दु सिंह राजपूत ठाकुर (24), निवासी ग्राम सानौधा, और पुस्सू उर्फ पुष्पेंन्द्र पिता माधव उर्फ राजू घोषी ठाकुर (25), निवासी ग्राम फतेहपुर बंडा, के रूप में बताई।
कार की तलाशी लेने पर डिक्की में रखी पांच पेटी शराब बरामद की गई। पुलिस ने तत्काल शराब और कार को जब्त कर दोनों आरोपियों को थाने लाया, जहां उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति मिला था, जिसने अपना चेहरा ढक रखा था। उसने सस्ती दर में शराब देने की बात कही थी। दोनों ने आपस में पैसे मिलाकर उस व्यक्ति से शराब खरीदी और उसे बेचने के लिए ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने और शराब के स्रोत का पता लगाने में जुटी है।