
सागर में एक युवक की रॉड, लाठियों और कैंची से हमला कर हत्या कर दी गई। युवक का भाई बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट की। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया है। विवाद के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है।
वारदात मोतीनगर के करीला इलाके में शनिवार रात में हुई। पुलिस के अनुसार, अरविंद अहिरवार (35) मोहल्ले में मंदिर के बाहर बैठा हुआ था। तभी रिश्तेदारों से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा और आरोपियों ने रॉड, लाठियों और कैंची से अरविंद पर हमला कर दिया। अरविंद का छोटा भाई साहब अहिरवार (22) बीचबचाव करने पहुंचा। आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। गंभीर चोटे आने से अरविंद की मौत हो गई।साहब गंभीर घायल है।
मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पैसों के लेनदेन के विवाद में मारा
मृतक अरविंद की मां नीमा बाई ने बताया, पैसों के लेनदेन के विवाद में मेरे बेटों के साथ मारपीट की गई। बड़े बेटे अरविंद की मौत हो गई। रिश्तेदार जीवन ने अपने सालों और अन्य लोगों के साथ मिलकर बड़े बेटे की हत्या कर दी। पैसे नहीं दिए तो मेरे बेटे को मार दिया। मैं होती तो वो मार नहीं पाते, मैं बचा लेती बेटे को।
पुराने विवाद में हुई हत्या
थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में हत्या का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। मृतक और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। रात में मोहल्ले के मंदिर के बाहर वाद-विवाद हुआ और इसी बीच मारपीट हुई। मारपीट में अरविंद की मौत हो गई। पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

अस्पताल में भर्ती घायल साहब।