
रीवा के रानी तालाब के समीप स्थित बसोर बस्ती में शनिवार रात दो समुदायों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कुचवधिया और बंसल समाज के बीच हुए इस संघर्ष में तीन लोग घायल हो गए। देर रात स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों ओर से पत्थर और शराब की बोतलें फेंकी गईं। कुछ उपद्रवियों ने तलवारें भी लहराईं।
तनाव की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) राजीव पाठक के नेतृत्व में बिछिया, कोतवाली, समान और सिविल लाइन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। देखते ही देखते पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।
नशे में धुत युवकों ने बाइक टच होने पर की मारपीट
थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने बताया कि बाइक टच होने को लेकर नशे में धुत तीन युवकों ने करण बंसल पर हमला कर दिया।पुलिस के अनुसार, करण बंसल बाइक से जा रहे थे। रानी तालाब के पास उनकी बाइक दूसरी बाइक से टच हो गई।
इस पर नशे में धुत सोहेल, किशन और अमर ने उन पर हमला कर दिया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग सड़क पर आ गए और एक-दूसरे पर पत्थर और शराब की बोतलें फेंकने लगे। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने करण बंसल की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
70 से अधिक पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात
स्थानीय लोगों ने बताया कि मामूली विवाद में दोनों पक्षों की ओर से तलवारें लहराई गईं। दोनों समुदायों के करीब 50 से अधिक लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर पत्थर व शराब की बोतलें फेंकने लगे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चार थाना प्रभारी, सीएसपी और महिला पुलिस सहित 70 से अधिक पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया। मामला करण बंसल की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें सोहेल, किशन और अमर को आरोपी बनाया गया है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। तीन घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
