
सागर जिले की शाहपुर चौकी पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली है। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना कबूल किया है।
घर के सामने से चोरी हुई थी बाइक
शिकायतकर्ता फ्रैंकलिन उर्फ सन्नू जॉन ने पुलिस को बताया कि 8 अगस्त की रात करीब 12:30 बजे उन्होंने अपनी बाइक (एमपी34एमसी9236) घर के बाहर खड़ी की थी। इसके बाद वह घर के अंदर जाकर खाना खाकर सो गए। सुबह उठने पर जब बाहर आए तो बाइक गायब मिली। आसपास काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला।
सीसीटीवी से मिले सुराग
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शाहपुर चौकी पुलिस ने वारदात स्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में दो संदिग्ध युवकों की गतिविधियां सामने आईं, जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान की।
दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद
पुलिस ने संदेह के आधार पर शाहपुर निवासी जय सिंह बंसल और गोविंद धानक को हिरासत में लिया और चौकी लाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों ने बाइक चोरी की बात स्वीकार कर ली। उनकी निशानदेही पर चोरी की गई बाइक बरामद कर ली गई।
कोर्ट ने भेजा जेल
शाहपुर चौकी प्रभारी अशोक उपाध्याय ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों से और भी चोरी की वारदातें तो नहीं हुई हैं।