
सागर में मालथौन क्षेत्र के अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। जिसमें मालथौन निवासी पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह जाति सूचक शब्दों का उपयोग कर रहे हैं। डराया धमकाया जा रहा है।
एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग
जिससे अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के सदस्यों का अपमान किया जा रहा है। इस प्रकार के शब्दों का उपयोग किया जाना अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत दंडनीय है। ज्ञापन के साथ उन्होंने साक्ष्य के रूप में कॉल रिकॉर्डिंग सौंपी है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के लोगों ने जिला व पुलिस प्रशासन से गोविंद सिंह राजपूत मालथौन के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
वायरल ऑडियो से लोगों में आक्रोश
राजकुमार अहिरवार ने कहा कि मालथौन क्षेत्र के नेता गोविंद सिंह मालथौन का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने किसी से बात करते हुए जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया है। जिससे समाज में आक्रोश है। ऑडियो सामने आने पर समाज की बैठक बुलाई गई। जिसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि आगे से कोई ऐसी हरकत नहीं कर पाए।