
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जबलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सघन सुरक्षा जांच के दौरान जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है। इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और तीन चोरी के महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद सामान की कुल कीमत 60,000 रुपए से अधिक है।
रेल एसपी सिमाला प्रसाद के निर्देश पर स्टेशन परिसर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को अभियान के दौरान टीम की नजर तीन संदिग्ध युवकों पर पड़ी। उनकी हरकतें देखकर पुलिस को शक हुआ। जब पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली तो बड़ा खुलासा हुआ।
तलाशी में नितिन गौतम उर्फ अंशु (20 वर्ष) निवासी धनवाही उमरिया के पास से 5,000 रुपए कीमत का एक देसी कट्टा बरामद हुआ। उसके दो अन्य साथी कृष्णा लोनी (20 वर्ष) निवासी काईधाम उमरिया और एक नाबालिग के पास से तीन अलग-अलग कंपनियों के चोरी के मोबाइल मिले। इन मोबाइल की कीमत करीब 55,000 रुपए बताई जा रही है।
यात्रियों से लूटपाट की बना रहे थे योजना
जीआरपी की एसआई संजीवनी उपाध्याय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये बदमाश स्टेशन पर यात्रियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि उनके आपराधिक नेटवर्क और पुराने मामलों का पता लगाया जा सके।
जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने समय रहते कार्रवाई कर संभावित बड़ी वारदात को टाल दिया। पुलिस को संदेह है कि इन बदमाशों का संबंध प्रदेश के अन्य जिलों में सक्रिय अपराधी गिरोहों से भी हो सकता है। आने वाले दिनों में पूछताछ से और खुलासे होने की उम्मीद है।