
छतरपुर में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रैक्टर चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी का ट्रैक्टर और कल्टीवेटर बरामद कर लिया गया है। थाना प्रभारी रीता सिंह के अनुसार, 6 अगस्त की रात पृथ्वीपुर गांव में सुवेन्द्र पटेल के खेत से ट्रैक्टर चोरी हो गया था। पीड़ित की शिकायत पर गढ़ीमलहरा थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पन्ना रोड, महोबा रोड और छतरपुर रोड पर तलाशी अभियान चलाया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोरों ने पहले बाइक से ट्रैक्टर की रेकी की थी। चार दिन के अंदर पुलिस ने आरोपी राम सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। वह गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ऊजरा गांव का रहने वाला है। उसके पास से ढाई लाख रुपए कीमत का पावर ट्रैक कंपनी का ट्रैक्टर और कल्टीवेटर बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।