
रीवा में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में गड़बड़ी सामने आई है। शिकायतों के आधार पर निगम आयुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं।
आयुक्त सौरभ सोनवड़े के अनुसार, पिछले कुछ समय से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। कई लाभार्थियों ने अपने मकान किराए पर देकर कमाई भी शुरू कर दी है, जो योजना के नियमों का उल्लंघन है।
सौरभ सोनवड़े के बताया, जांच में अब तक सामने आया है कि 115 प्रधानमंत्री आवास किराए पर दिए गए हैं। 119 मकानों पर ताले लटके मिले (मालिक मौके पर नहीं)। 270 मकानों में पात्र लोग निवास करते हुए मिले।
आयुक्त ने कहा कि योजना गरीब तबके के लिए है और इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियम तोड़ने वालों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।