
सागर जिले के राहतगढ़ विकासखंड के कनेरा नीखर हाई स्कूल के एक छात्र को अंकसूची में जन्मतिथि सुधारवाने के लिए पिछले तीन महीनों से परेशान होना पड़ रहा है। मंगलवार को छात्र प्रशांत कटारे (निवासी कनेरा नीखर) कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और ज्ञापन सौंपकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की।
प्रशांत ने बताया कि कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उसने सही जन्मतिथि (27 फरवरी 2008) दी थी। परीक्षा फॉर्म स्कूल से ही भरा गया, लेकिन प्रवेश पत्र और बाद में आई अंकसूची में तारीख 28 फरवरी 2008 दर्ज हो गई। शिकायत के बावजूद सुधार नहीं हुआ।
छात्र का कहना है कि गलत जन्मतिथि के कारण उसे कक्षा 11वीं में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। कई बार स्कूल और सागर तक चक्कर लगाने के बाद भी समाधान नहीं हुआ।
प्रशांत ने आरोप लगाया कि प्राचार्य ने उसे बताया कि सुधार केवल भोपाल से होगा और इसमें पांच हजार रुपए लगेंगे, जबकि गलती स्कूल की है। मैं इतने पैसे नहीं दे सकता हूं। क्योंकि मैंने फॉर्म जमा करते समय सही जानकारी दी थी। स्कूल की गलती के कारण अंकसूची में गड़बड़ी हुई है।