
दमोह जिले के पथरिया ब्लाक के किन्द्रहो गांव में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाएं सड़क पर उतर आई हैं। मंगलवार को दर्जनों महिलाओं ने पथरिया एसडीएम निकेत चौरसिया को ज्ञापन सौंपा।
महिलाओं ने बताया कि गांव में कुछ असामाजिक तत्व थैलों में शराब लेकर घर-घर डिलीवरी कर रहे हैं। इससे उनके परिवार के पुरुष नशे के आदी हो गए हैं। शराब के नशे में पति घर आकर मारपीट करते हैं। खाना बनाने पर उसे फेंक देते हैं।
ज्यादातर परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। पुरुषों की शराब की लत से घरों की हालत खराब हो गई है। महिलाओं ने कहा कि कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब मजबूरी में आंदोलन करना पड़ रहा है।
महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे भोपाल तक मार्च करेंगी। एसडीएम चौरसिया ने कहा कि उन्होंने पथरिया टीआई और आबकारी अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।