
पन्ना की एकमात्र गोशाला में मंगलवार सुबह 6 गोवंश की मौत हो गई। पशु चिकित्सक पुरुषोत्तम लाल शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे पशुओं के बीमार होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर 5 गोवंश मृत मिले। एक की स्थिति गंभीर थी, जिसे इंजेक्शन देने के बाद भी नहीं बचाया जा सका।
पशु चिकित्सक पुरुषोत्तम लाल शर्मा ने बताया कि शीत की वजह से 6 गोवंशों की मौत हो गई।
गोशाला में 200 पशुओं की क्षमता लेकिन 500 गोवंश रह रहे
गोशाला संचालक हरि सिंह पटेल ने बताया कि गोशाला में 200 पशुओं की क्षमता है। लेकिन वर्तमान में यहां 400-500 गोवंश रह रहे हैं। नगरपालिका से हर महीने मात्र 62 हजार रुपए का बजट मिलता है। इतने कम बजट में इतने अधिक पशुओं की देखभाल करना मुश्किल है।
नगरपालिका की देखरेख में चल रही गोशाला
गोशाला गोसंवर्धन समिति में रजिस्टर्ड नहीं है। यह नगरपालिका की देखरेख में चल रही है। इस वजह से सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार बजट नहीं मिल पा रहा है।
क्षमता से अधिक पशुओं की मौजूदगी के कारण गोशाला में चारों तरफ कीचड़ और गंदगी है। पशुओं को पर्याप्त भोजन भी नहीं मिल पा रहा है।