
सागर के बेरखेड़ी के पास सोमवार रात करीब 2 बजे यात्री बस पलट गई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यात्रियों को कांच तोड़कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
सोमवार रात स्लीपर बस (आरजे 09 पीए 5085) सागर बस स्टैंड से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। राहतगढ़ से होते हुए बस भोपाल की ओर जा रही थी, बेरखेड़ी गांव के पास असंतुलित होकर बस पलट गई। हादसे के बाद सब में चीख-पुकार मच गई। अंधेरा होने से यात्री ज्यादा घबरा गए।
यहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और बस सवारों की मदद में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को खिड़की के कांच फोड़कर बाहर निकाला। हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हुए हैं। जिनमें से तीन को गंभीर चोट आई है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षतिग्रस्त बस को पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया है।