
रीवा के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के तीसरे फ्लोर के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट के वार्ड में गिरी फॉल सीलिंग गिर गई। जिससे तीन मरीज और उनके परिजन बाल बाल बचे। बताया गया कि घटना बुधवार को हुई। बताया गया कि यह अस्पताल अभी 2 साल पहले ही 150 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
हादसे के बाद मरीज और उनके परिजनों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया गया। घटना के दौरान ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल प्रबंधन को जानकारी दी। लेकिन अभी तक अस्पताल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
प्रबंधन बोला- जांच करवाएंगे, सीलिंग कैसे गिरी
अधिवक्ता वीके माला ने आरोप लगाया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों के भरोसे चल रहा है। कुछ दिन पहले मेडिकल कॉलेज के भवन की फॉल सीलिंग गिरने का मामला सामने आया था।
इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि घटना में किसी को भी गंभीर चोंट नहीं आई है। फॉल सीलिंग कैसे गिरी उसकी जांच की जाएगी।