
सागर के नरयावली थाना क्षेत्र के ग्राम जरुआखेड़ा में मंगलवार देर रात एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई। आग की 10 फीट ऊंची लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग लगातार फैलती गई। इस दौरान पहली मंजिल पर रह रहा एक परिवार फंस गया, जिसे ग्रामीणों और छुट्टी पर आए सीआरपीएफ जवान अरविंद कुमार ने रस्सियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। बचाव के दौरान अरविंद का पैर फिसलने से उन्हें चोट भी आई।
जानकारी के अनुसार, मुख्य रोड पर स्थित सौरभ अग्रवाल की किराना दुकान की पहली मंजिल पर उनके चचेरे भाई पवन अग्रवाल का परिवार रहता है। देर रात अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई और कुछ ही देर में उसने विकराल रूप ले लिया। परिवार के लोग शोर मचाने लगे, तभी ग्रामीण और जवान ने मिलकर उन्हें बाहर निकाला।
तीन फायर गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
आग की सूचना पर नरयावली थाना पुलिस और फायर फाइटर गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। खुरई, सागर और बांदरी से कुल तीन फायर टेंडर बुलाए गए और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में किराना दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर आग के कारण और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।