
पन्ना जिले की देवेंद्रनगर थाना पुलिस ने एक युवक को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सतना के रहने वाले आरोपी से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी।
आरोपी ने युवती को देवेंद्रनगर के एक होटल में बुलाया। आरोपी ने इस दौरान चुपके से वीडियो भी बना लिया और वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा ने मामले में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की तलाश शुरू की। 12 अगस्त को आरोपी को रैगांव थाना सिमरिया से गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में देवेंद्रनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सोनकर के नेतृत्व में सहायक उप-निरीक्षक शिशिर मंडल और साइबर सेल की टीम ने अहम भूमिका निभाई।