
सागर के नेशनल हाईवे-44 पर ग्राम बेरखेड़ी गुरु के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी यात्री बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस पलट गई। हादसे में बस, ट्रक का ड्राइवर समेत 15 यात्री घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, बस क्रमांक एमपी 11 पी 0332 बुधवार सुबह सागर से सवारियां लेकर नरसिंहपुर की ओर जा रही थी। सभी नेशनल हाईवे-44 पर स्थित ग्राम बेरखेड़ी गुरु में ड्राइवर ने फूल लेने के लिए सड़क किनारे बस खड़ी की। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 5190 ने खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में बस सड़क किनारे पलट गई।
हादसा होते देख मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं क्रेन की मदद से बस और ट्रक को घटनास्थल से हटवाया है। मामले में पुलिस मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।